No result found.
जावा मोटरसाइकिल ने अपने रेट्रो डिज़ाइन बाइक जावा 42 का 2021 मॉडल लांच कर दिया है जो की अपने पिछले मॉडल से थोड़ा ज्यादा आकर्षक लग रही है इस मोटरसाइकिल को 3 नए कलर ऑप्शन ओरियन रेड ,आलस्टार ब्लैक और सिरियस वाइट में लाया गया है . इसके साथ ही कुछ नए अपडेट भी किये गए है।
इस मोटरसाइकिल में हेडलैम्प पर ग्रिल लगा दिया गया है , फ्रंट में इसके वाइजर भी लगाया गया है। इसमें अब अलॉय व्हील दिया जा रहा है पहले स्पोक व्हील मिलता था । इस मॉडल में क्रोम पार्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया है पिछले मॉडल जावा 42 में क्रोम का इस्तेमाल ज़्यदा हुआ था लेकिन इस मॉडल में ब्लैक फिनिश ज्यादा दिया गया है
2021 जावा 42 को कंपनी ने 1.84 लाख रूपये के एक्सशोरूम कीमत में लायी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दिया है। इसमें नए कलर की ग्राफ़िक्स इसके टैंक के ऊपरी हिस्से पर देखने को मिल रहा है।
इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है 2021 जावा 42 में 293 सी सी का सिंगल सिलिंडर , लिक्विड कूल्ड , 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जिसका ये इंजन 27.33 PS का पावर और 27.02 NM टार्क प्रदान करता है। 6 स्पीड का गियरबॉक्स मिलता है।