2021 Tvs Apache RTR 160 4V Launched - नई टीवीएस अपाचे आर टी आर 160 4v लांच - कीमत 107 लाख रूपये से शुरू

Highlights

  • इंजन पावर में बढ़ोतरी
  • बाइक का वजन कम हुआ
  • कीमत ₹5000 तक ज्यादा बढ़ा कर रखी गई है

नई Tvs Apache RTR 160 4v को इंडिया में लांच किया गया है. tvs Apache rtr 160 4v को डिस्क और ड्रम ब्रेक दो वैरिएंट में लाया गया है इसकी कीमत 1.07 लाख रुपये (ड्रम ब्रेक ) और 1.10 लाख रुपये (डिस्क ब्रेक ) एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है. इसके इंजन में बदलाव किया गया है जिसके वजह से यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल बाइक हो गई है .

cars (35).png

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V 2021 मॉडल में एक 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है जिसका इंजन 9250 आरपीएम पर से 17.63 पी यस का पावर और 7250 आरपीएम भर 14.73 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है इसमें 5 स्पीड तक गियरबॉक्स दिया गया है कंपनी का कहना है कि इस अपडेट के साथ यह बाइक अपने इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल इंजन वाली बाइक हो गई है .

engine.png

इस बाइक में नया डुअल टोन सीट कार्बन फाइबर पैटर्न के साथ लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें एलईडी हेडलैंप , डबल बैरल एग्जॉस्ट दिया गया। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V 2021 मॉडल में 3 कलर ऑप्शन रेसिंग रेड , मैटेलिक ब्लू और नाइट ब्लैक में शामिल है।

160 4V_M-1.png

इस बाइक में काफी अच्छी ग्राफिक्स के साथ स्पोर्टी इंजन काउल , GTT टेक्नोलॉजी और सिंगल चैनल का सुपर मोटो एबीएस दिया गया। इस बाइक में डिजिटल मीटर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें 0 से 60 लैप टाइमर भी दिखाई देता।

Fully-Digital-Interactive-Speedometer160.png

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V 2021 मॉडल के इस बाइक का कीमत इसके पुराने मॉडल से ₹5000 तक ज्यादा बढ़ा कर रखी गई है इसके साथ ही इस बाइक का वजन पहले से थोड़ा कम हो गया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V 2020 मॉडल का सिंगल डिस्क वैरिएंट का वजन मात्र 147 किलोग्राम है जबकि इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट का वजन मात्र 145 किलोग्राम है और इसका सीट की ऊंचाई 800mm तक है।

Sponsors