Bajaj Pulsar 180 BS6 Launched -

Highlights

बजाज पल्सर 180 BS6 को लॉन्च कर दिया गया है जिसको पिछले 2 हफ्ते से अलग-अलग शोरूम पर देखा जा रहा था। बजाज पल्सर 180 BS6 को 107,904 रुपए के एक्स शोरूम दिल्ली कीमत में लॉन्च किया गया है बजाज पल्सर 180 बीएससीक्स एक नेकेड रोस्टर बाइक है जो कि इस रेंज में अपने स्पोर्टी लुक और अच्छे पावर की वजह से जानी जाती है।

pulsar 10 bs6.png

कंपनी अपनी सभी पल्सर मॉडल को अपडेट कर चुकी थी केवल इसी बाइक का अपडेट अभी बाकी था जिसे आखिरकार बीएससीक्स में अपडेट कर दिया गया है हालांकि इसको केवल एक ही कलर ऑप्शन रेड ब्लैक के साथ लाया गया है। बजाज पल्सर 180 BS6 के डिजाइनिंग की बात करें तो इसमें हैलोजन हेडलाइट के साथ डीआरएल्स दिया गया। बजाज पल्सर 180 बीएससीक्स में डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर लगा हुआ है। एक मस्कुलर फ्यूल टैंक डिजाइन दिया गया है नीचे इंजन काउल लगा हुआ है इसके अलावा स्प्लिट सीट के साथ स्प्लिट ग्रैबरेल दिया गया है।

cars (87).png

बजाज पल्सर 180 BS6 के इंजन की बात करें तो इसमें 178.6 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड डीटीएसआई फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है जिसका यह इंजन 8500 आरपीएम पर 17.02 पीएस का पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 एनएम का टार्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है और इसमें केवल इलेक्ट्रिक स्टार्टर ही मिलता है।

cars (88).png

बजाज पल्सर 180 BS6 के सस्पेंशन के लिए आगे के तरफ टेलीस्कोपिक और पीछे के तरफ नाइट्रॉक्स ऑब्जर्वर सस्पेंशन लगा हुआ है ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 240 एमएम का डिस्क और रियर में 230 एमएम डिस्क ब्रेक दिया है और इसके साथ ही इस बाइक में सिंगल चैनल का एबीएस भी लगा हुआ है। यह बाइक पल्सर 180 एफ के मुकाबले 6000 से 7000 रूपये सस्ती है। बजाज पल्सर 180 बीएससिक्स का फ्यूल टैंक 15 लीटर का है। और बजाज पल्सर 180 BS6 का वजन 151 किलोग्राम है ।

pulsar 180 b6 meter.png

Sponsors