Hero Glamour Xtec - Leaked Before Launch

Highlights

Hero Glamour 125 Xtec

20210616_132652-01.jpeg

हीरो ग्लैमर का एक्सटेक वर्जन लॉन्च होने वाला है क्योंकि पिछले साल अक्टूबर 2020 में कंपनी ने एक्सटेक नाम रजिस्टर करवाया था। तो वही xtec नाम का इस्तेमाल कंपनी अपने ग्लैमर के साथ करने वाली है . इस नए ग्लैमर एक्सटेक में तीन नए कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं जिसमें टेक्नो ब्लैक , ग्रे ब्लू और ग्रे रेड शामिल है इसके अलावा इस बाइक की डिजाइन में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिल रही है हालांकि इस बाइक में जो सबसे बड़ी बदलाव देखने को मिल रही है वह इसके मीटर कंसोल में है क्योंकि अब ग्लैमर एक्सटेक में फुल डिजिटल मीटर दिया जाएगा जोकि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आ सकती है इस मीटर में स्पीड टैकोमीटर , ऑडोमीटर ,गियर पोजिशन इंडिकेटर , एवरेज माइलेज यह सारी जानकारी देखने को मिल सकती है।

20210617_172016.jpg

इंजन की बात करें तो इसमें 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जोकि एक्सटेक फ्यूल इंजेक्टेड होगा जिसकी वजह से कंपनी का कहना है कि यह पहले के मुकाबले अब दो प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगी और इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसके अलावा बाकी सारे पार्ट स्टैंडर्ड मॉडल वाली ही होंगे जैसे कि सस्पेंशन पहले वाले , टायर और ब्रेक पहले वाले ही होंगे। अगर कीमत की बात करें तो अभी हीरो ग्लैमर का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹75000 से है। जिसमें छह अलग-अलग वैरीअंट शामिल है तो हीरो ग्लैमर एक्सटेक का कीमत इसके लांच होने के बाद ही पता चलेगा यह बाइक आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च हो जाएगी

Hero Glamour Xtec 2021 Coming Soon

Sponsors