Honda CB500X Launched - होंडा सीबी 500 एक्स की बुकिंग शुरू - जानिए क्या है खास

Highlights

  • Honda CB500x Launched
  • Honda CB500x Available in 2 color
  • Honda CB500x EMERGENCY STOP SIGNAL Feature

होंडा ने अपनी 500 सीसी बाइक होंडा सीबी500एक्स को लॉन्च कर दिया है. जिसमें 2 कलर ऑप्शन मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक और ग्रैंड प्रिक्स रेड शामिल है। होंडा सीबी500एक्स का एक्स शोरूम कीमत 6.87 लाख रुपये रखी गई है। और यह बाइक होंडा के बिग विंग शोरूम पर जल्दी उपलब्ध भी करा दी जाएगी।

cb500x 2.png

होंडा सीबी500एक्स में 471.03 सीसी का पैरेलल ट्विन प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है जिसका यह इंजन 35 किलो वाट का पावर और 43.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है इस बाइक में 6-speed तक गियरबॉक्स दिया गया है यह बाइक केटीएम 390 एडवेंचर और कावासाकी 650 को टक्कर दे सकती है।

cb500x 4.png

होंडा cb500x में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ हौंडा प्रो लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो इसके आगे 310 एमएम का डिस्क ब्रेक और पीछे 240mm का डिस्क ब्रेक लगा हुआ है. होंडा सीबी 500 एक्स में डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। होंडा सीबी 500 एक्स के सीट की ऊंचाई 830mm और इसका वजन 199 किलोग्राम है।

cb500x 1.png

होंडा सीबी 500 एक्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसमें स्पीड , डुअल ट्रिप मीटर ,फ्यूल लेवल ,गियर पोजिशन इंडिकेटर की जानकारी मिलती है। इसके अलावा फुल एलईडी हेड लाइट, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लैंप दिया गया है।

cb500x meter.png

होंडा सीबी 500एक्स में इमरजेंसी स्टॉप सिगनल फीचर भी दिया गया जो अचानक से बाइक के रुकने पर है हज़ार्ड लाइट को ऑन कर देता है जिससे कि पीछे आ रहे वाहन को सावधान हो जाने का सिंगनल मिल जाता है।

cb500x 3.png

होंडा सीबी500एक्स के आगे 100/80 19 इंच का ट्यूबलेस टायर और पीछे 160/60 17 इंच का ट्यूबलेस टायर दिया गया है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 181 एमएम है

Sponsors