Honda CB350 RS Launched at Price 1.96 Lakh -

Highlights

  • Honda Cb350 RS Launched in 2 Variant
  • Price Start From 1.96 Lakh
  • Assist & Slipper Clutch

हौंडा बिगविन्ग इंडिया ने अपने कैफे रेस बाइक हौंडा सीबी 350 आरएस (Honda CB350 RS ) को लॉन्च कर दिया है कंपनी इसको मोनोटोन कलर और डुएल टोन कलर में लॉन्च किया है जिसका एक्स शोरूम कीमत 1.96 लाख रूपये रखी गई है .

cars (93).png

कंपनी ने हौंडा आर एस की बुकिंग आज से देशभर में शुरू कर दी है यह बाइक डीलरशिप पर मार्च के शुरुआत में पहुंचने वाली है . इसकी बिक्री होंडा के बिग्विग डीलरशिप के माध्यम से की जाएगी . हौंडा सीबी 350 आर एस के फीचर्स की बात करें तो इसमें गोलाकार एलइडी हेडलैंप , आंख के आकर का एलईडी विन्केर्स , सिंगल पीस की सीट , सीट के नीचे टेल लैंप , क्रोम एग्जास्ट ,यह सारे फीचर्स मिलते हैं जिससे कि यह बाइक और भी ज्यादा आकर्षक लगती है .

cars - 2021-02-16T163057.892.png

इसके लुक को और भी अच्छा बनाने के लिए कंपनी ने सीट के नीचे ग्रैबरेल दी गयी है , और इसमें अलॉय व्हील भी लगे हुए है। तकनीक की बात करें तो Honda CB350 RS में असिस्ट स्लिपर क्लच , एडवांस डिजिटल एनालॉग मीटर दिया गया है जिसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज ,एवरेज माइलेज , बैटरी वोल्टेज मीटर यह सारी जानकारी देखने को मिलेगी इसमें हौंडा सेलेक्टएबल कंट्रोल भी दी गई है .

cars - 2021-02-16T163013.836.png

इस बाइक में होंडा हाईनेस सीबी 350 वाला ही इंजन का इस्तेमाल किया गया है . हौंडा सीबी 350 आरएस में एयर कूल्ड , सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जोकि 15.5 kw का पावर और 30 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है हौंडा सी बी आर एस के फ्रंट में 310mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है यह बाइक दो रंग विकल्प रेड मैटेलिक और ब्लैक के साथ पर्ल स्पोर्ट्स येलो में लाया गया है।

cars (88).png

Sponsors