No result found.
हौंडा बिगविन्ग इंडिया ने अपने कैफे रेस बाइक हौंडा सीबी 350 आरएस (Honda CB350 RS ) को लॉन्च कर दिया है कंपनी इसको मोनोटोन कलर और डुएल टोन कलर में लॉन्च किया है जिसका एक्स शोरूम कीमत 1.96 लाख रूपये रखी गई है .
कंपनी ने हौंडा आर एस की बुकिंग आज से देशभर में शुरू कर दी है यह बाइक डीलरशिप पर मार्च के शुरुआत में पहुंचने वाली है . इसकी बिक्री होंडा के बिग्विग डीलरशिप के माध्यम से की जाएगी . हौंडा सीबी 350 आर एस के फीचर्स की बात करें तो इसमें गोलाकार एलइडी हेडलैंप , आंख के आकर का एलईडी विन्केर्स , सिंगल पीस की सीट , सीट के नीचे टेल लैंप , क्रोम एग्जास्ट ,यह सारे फीचर्स मिलते हैं जिससे कि यह बाइक और भी ज्यादा आकर्षक लगती है .
इसके लुक को और भी अच्छा बनाने के लिए कंपनी ने सीट के नीचे ग्रैबरेल दी गयी है , और इसमें अलॉय व्हील भी लगे हुए है। तकनीक की बात करें तो Honda CB350 RS में असिस्ट स्लिपर क्लच , एडवांस डिजिटल एनालॉग मीटर दिया गया है जिसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज ,एवरेज माइलेज , बैटरी वोल्टेज मीटर यह सारी जानकारी देखने को मिलेगी इसमें हौंडा सेलेक्टएबल कंट्रोल भी दी गई है .
इस बाइक में होंडा हाईनेस सीबी 350 वाला ही इंजन का इस्तेमाल किया गया है . हौंडा सीबी 350 आरएस में एयर कूल्ड , सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जोकि 15.5 kw का पावर और 30 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है हौंडा सी बी आर एस के फ्रंट में 310mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है यह बाइक दो रंग विकल्प रेड मैटेलिक और ब्लैक के साथ पर्ल स्पोर्ट्स येलो में लाया गया है।