No result found.
कबीरा मोबिलिटी ने अपने दो हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक केएम 3000 (KM3000) और केएम 4000 (KM4000) को इंडिया में लांच कर दिया है। जिसमे से केएम 3000 को 1.26 लाख और केएम 4000 को 1.36 लाख रूपये के कीमत में लाया गया है। इन दोनों बाइक्स की बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है। इन बाइक्स की खास बात इसको पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है। इन इलेक्ट्रिक बाइक्स में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम , बेस्ट इन क्लास रेंज और फ़ास्ट चार्जिंग भी दी गयी है । इन बाइक्स में रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा भी दी जाएगी। दोनों बाइक्स के मोटर , बैटरी , रेंज की बात कर लेते है।
केऍम 3000 एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक है। जिसमे 6 kw डेल्टाइवी बीएलडीसी (DeltaEv BLDC) मोटर और 4 kwh का बैटरी पैक लगाया गया है। केऍम 3000 ईको मोड में 120 किमी का रेंज , सिटी मोड में 95 किमी का रेंज और स्पोर्ट्स मोड में 60 किमी का रेंज देगी। km 3000 का बैटरी 0 - 100 % चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लेगी। लेकिन बूस्ट चार्ज के साथ 0 - 80 % चार्ज होने में केवल 2 घंटे 50 मिनट का समय लेगी। केऍम 3000 बाइक 0-40 Kmph की रफ़्तार मात्र 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है। KM300 का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm , सीट की उचाई 830 mm और इस बाइक का वजन 138 kg है .
( KM4000 ) केऍम 4000 एक इलेक्ट्रिक स्ट्रीट बाइक बाइक है। जिसमे 8 kw डेल्टाइवी बीएलडीसी मोटर और 4.5 kwh का बैटरी पैक लगाया गया है। केऍम 4000 ईको मोड में 150 किमी का रेंज , सिटी मोड में 110 किमी का रेंज और स्पोर्ट्स मोड में 90 किमी का रेंज देगी। kM 4000 का बैटरी 0 - 100 % चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लेगी। लेकिन बूस्ट चार्ज के साथ 0 - 80 % चार्ज होने में केवल 2 घंटे 50 मिनट का समय लेगी। KM4000 का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm , सीट की उचाई 800 mm और इस बाइक का वजन 147 kg है .
कबीरा मोबिलिटी 2018 से इलेक्ट्रिक व्हीकल का काम कर रही है। कंपनी अपने ग्राहक के लिए जल्दी ही काफी सरे नए मॉडल लाने वाली है। कबीरा मोबिलिटी आने वाले समय में अपने डीलरशिप को पुरे देश में फैलाना चाहती है। इस कंपनी का हेडक्वाटर गोवा में है
इसी तरह ही कुछ समय पहले रिवोल्ट मोटर्स ने भी अपनी शुरुवात इलेक्ट्रिक सेगमेंट में की थी। जिसकी इलेक्ट्रिक बाइक भारत में बहुत पसंद किया जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कबीरा मोबिलिटी का फ्यूचर कैसा रहता है।