No result found.
जापानी बाइक निर्माता कावासाकी ने हाल ही में अपनी नेकेड सुपरबाइक जेडएच2 और जेडएच2 एसई को भारत में पेश किया था। अब कंपनी ने इन दोनों मॉडलों को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों बाइक्स को कावासाकी के सुगोमी डिजाइन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इन दोनों बाइक्स को केवल एक एक कलर ऑप्शन के साथ लॉच किया गया है। Z H2 और Z H2 SE में मैटेलिक डीआब्लो ब्लैक / गोल्डन ब्लेड ग्रीन कलर के साथ मिलेगा यानि की दोनों बाइक्स में कलर ऑप्शन एक जैसा दिया गया है।
कावासाकी जेडएच2 और जेडएच2 एसई को क्रमशः 21.90 लाख रुपये और 25.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। बाइक के हाईलाइट की बात करें तो इसमें, फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी इंडिकेटर दिया गया है। इसके साथ 4.3 इंच का ब्लूटूथ इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। कंपनी इस बाइक के साथ राइडोलाॅजी कनेक्टिविटी फीचर देती है जिसकी मदद से कई फीचर्स को नियंत्रित किया जा सकता है।
इस बाइक में 998 सीसी का इनलाइन 4-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगाया गया है जो 200 PS का पॉवर प्रदान करता है। बाइक से साथ 6-स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है साथ ही स्लिपर क्लच के साथ असिस्ट फीचर भी मिलता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इनमे, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल चैनल एबीएस, लॉन्च कंट्रोल, तीन पॉवर मोड, तीन राइडिंग मोड और क्रूज कण्ट्रोल सिस्टम दिया गया है।
इन दोनों बाइक का सीट हाइट 830 MM है , फ्यूल टैंक 19 लीटर की दी गयी है और इसका वजन 239 किलोग्राम ( Z H2), 240 किलोग्राम (Z H2 SE) .