No result found.
यामाहा ने अपनी पॉपुलर 150 सीसी बाइक FZ सीरीज को कुछ नए अपडेट के साथ लांच किया है जिसमे कुछ नए फीचर्स के साथ नया कलर ऑप्शन भी जोड़ा गया है। कंपनी ने इंजन और एग्जॉस्ट साउंड में भी थोड़े बहुत बदलाव किये है | कीमत की बात करें तो, नई एफजेड-एफआई ( FZ Fi ) की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 1,03,700 रुपये और एफजेडएस-एफआई ( FZS-Fi) की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 1,07,200 - 1,08,700 रुपये रखी गई हैं।
कंपनी ने बताया है कि एफजेड-एफआई सीरीज की बाइक अब पहले से अधिक हल्की और अधिक स्टाइल के साथ पेश किया गया है। नए एफजेड बाइक में इंजन कटऑफ स्विच दिया जा रहा है, जबकि एफजेडएस-एफआई में यामाहा कनेक्ट एक्स फीचर दिया जा रहा है । नए एफजेड-एफआई में दो नए रंग- रेसिंग ब्लू और मटैलिक ब्लैक शामिल हैं। तो वही एफजेडएस-एफआई में पांच रंग विकल्प दिए जा रहे है जिसमे मैट ब्लू , मैट ब्लैक , डार्क नाइट ,डार्क मैट ब्लू और विंटेज ग्रीन शामिल है।
एफजेड सीरीज की बाइक अब 135 किलोग्राम वजन की हो गयी है , पहले बाइक का वजन 137 किलोग्राम था। एफजेड सीरीज की सभी बाइक में एलईडी हेडलाइट, सिंगल चैनल का एबीएस, 140mm वाइड रेडियल टायर और दो लेवल की सिंगल पीस सीट दी गयी हैं।
इंजन की बात करे तो , एफजेड सीरीज के सभी बाइक में 149 सी सी , एयर कूल्ड , 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व , फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है . जिसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.4PS का पावर और 5,500 RPM पर 13.3 Nm का टार्क जनरेट करता है . यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स फीचर्स में आंसर बैक ”, “इ -लॉक ”, “लोकेट माय बाइक ”, “हैजर्ड ” जैसे फीचर्स मिलेंगे