No result found.
2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन को लांच कर दिया गया है। जिसमे तीन नए कलर ऑप्शन के साथ ट्रीपर नेविगेशन का फीचर्स दिया गया है। तीन नए कलर ऑप्शन में ग्रेनाइट ब्लैक, मिराज सिल्वर और पाइन ग्रीन शामिल है। इसके अलावा पहले के तीन कलर रॉक रेड, लेक ब्लू और ग्रेवल ग्रे में भी उपलब्ध होगी। रॉयल एनफील्ड हिमालयन को आन रोड 2,36,286 के शुरुआती कीमत में लाया गया है .
इस बाइक में कुछ नए बदलाव किये गए है जिसके वजह से पहले से और भी ज्यादा आकर्षक लग रही है . इसमें नए डिज़ाइन का मीटर कंसोल दिया गया है जिसमे टर्न बाई टर्न नेविगेशन गूगल मैप के जरिये देखने को मिलेगा। ब्लूटूथ के जरिये रॉयल एनफील्ड मोबाइल एप्प से कनेक्ट किया जा सकता है। इसकी मदद से स्क्रीन पर इनकमिंग कॉल व मैसेज को देखा जा सकता है।
इस बाइक में विंडस्क्रीन को भी बदला गया है अब थोड़े बड़े आकार का विंडस्क्रीन लगाया गया है | इसके अलावा इस बाइक के सीट और पीछे वाले कैर्रिएर में भी बदलाव किये गए है। जिसके वजह से ये मोटरसाइकिल पहले से ज्यादा अच्छी लुक दे रही है।
इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है 411 सी सी का सिंगल सिलिंडर , एयर कूल्ड , 4 स्ट्रोक , डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक इग्नीशन इंजन दिया गया है जो की 24.3 बीएचपी का पावर और 32 न्यूटन मीटर का टार्क जेनेरेट करता है। इसमें 5 स्पीड तक गियरबॉक्स दिया गया है और केवल इलेक्ट्रिक स्टार्टर ही मिलता है। इस बाइक को ऑफ रोडिंग के लिए काफी जयदा पसंद किया जाता है।