No result found.
अगर आप 100 से 110 सीसी सेगमेंट में कोई स्कूटर खरीदने का मन बना लिए हैं तो ऐसे में यहां पर आपको पांच ऐसे बेस्ट स्कूटर के बारे में जानकारी मिल जाएगी जो कि इंडियन मार्केट में काफी पसंद किया जाता है और यह सभी स्कूटरबीएस 6 उत्सर्जक वाले होंगे इसके साथ ही साथ आपको लेटेस्ट कीमत के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी
होंडा एक्टिवा इंडिया का सबसे ज्यादा बेचे जाने वाली स्कूटर है इसमें आपको दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और डीलक्स मिल जाएगा.इस स्कूटर में 109.51 सीसी का फैन कूल्ड , 4 स्ट्रोक , फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है .जिसका इंजन 8000 आरपीएम पर 5.73 किलो वाट का पावर जबकि 5250 आरपीएम 8.79 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है
टी वी एस जूपिटर इंडिया की दूसरी सबसे ज्यादा बेचे जाने वाली स्कूटर है इसमें काफी सारे वेरिएंट मिल जाएगा.इस स्कूटर में 109.7 सीसी का 4 स्ट्रोक ,सिंगल सिलिंडर , फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है .जिसका इंजन 7000 आरपीएम पर 7.47 पीएस का पावर जबकि 5500 आरपीएम 8.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है
हीरो कंपनी की सबसे कम कीमत में यह स्कूटर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है इसमें अब प्लैटिनम एडिशन भी लाया गया है यह स्कूटर अपने लुक, कीमत और माइलेज की वजह से लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं.इस स्कूटर में 110 .9 सीसी का 4 स्ट्रोक ,सिंगल सिलिंडर , फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है .जिसका इंजन 7000 आरपीएम पर 6 किलोवाट का पावर जबकि 5500 आरपीएम 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है
हौंडा डीओ एक स्पोर्टी सेगमेंट की स्कूटर है जो कि कम कीमत में भी आपको अच्छे फीचर्स के साथ मिल जाती है अगर आप एक स्पोर्टी सेगमेंट में सस्कूटर लेना चाहते हैं और आपका वजट ज्यादा नहीं है तो ऐसे में यह स्कूटर आप ले सकते हैं. .इस स्कूटर में 109 .51 सीसी का 4 स्ट्रोक ,सिंगल सिलिंडर , फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है .जिसका इंजन 8 000 आरपीएम पर 5.71 किलोवाट का पावर जबकि 4750 आरपीएम 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है
टीवीएस जेस्ट स्कूटर को वह लोग ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं जिसका हाइट थोड़ा कम है या फिर जो लोग कम वजन का स्कूटर चलाना पसंद करते हैं क्योंकि इस स्कूटर का वजन काफी कम है और इस स्कूटर को खासकर महिलाओं के लिए बनाया गया है .इस स्कूटर में 109 .7 सीसी का 4 स्ट्रोक ,सिंगल सिलिंडर , फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है .जिसका इंजन 7500 आरपीएम पर 5.75 किलोवाट का पावर जबकि 5500 आरपीएम 8.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है