Top Best 110 cc Bikes in India - Mileage , Price and Top speed

Highlights

  • Best 110cc bike in india 2021
  • Best mileage bike
  • Exshowroom Price , Top Speed

इंडियन मोटरसाइकिल मार्केट मे 110cc बहुत सारे बाइक्स मौजूद है । उनमे से पांच बेस्ट 110 cc बाइक्स के बारे में आपको यहां जानकारी मिल जाएगी। और इस लिस्ट में सभी बाइक्स बीएस 6 उत्सर्जक वाले है . इसके साथ ही सभी के सभी बाइक्स को इंडिया में बहुत पसंद भी किया जाता है।

1. Honda Livo 110 BS6

livo banner.png

हौंडा लीवो 110 cc सेगमेंट में एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक है। जिसको नौजवान लोग बहुत पसंद करते है। इसका कारण इस बाइक का लुक है। हौंडा लिवो में 109.51 cc का इंजन दिया गया है जिसका इंजन 7500 आरपीएम पर 6.47 kw का पावर और 5500 आरपीएम पर 9.30 nm का टॉर्क प्रदान करता है। हौंडा लिवो 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें डिजिटल एनालॉग मीटर दिया गया है।

  • Honda Livo Mileage - 60 - 70 Kmpl
  • Honda Livo Top Speed - 95 Kmph
  • Honda Livo Exshowroom Price start : Rs. 70,059

2. Hero Passion Pro 110 BS6

passion pro banner.png

हीरो पैशन प्रो भी एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक है। हीरो पैशन प्रो में 113 cc का 4 स्ट्रोक , एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जिसका इंजन 7500 आरपीएम पर 6.73 kw का पावर और 7 500 आरपीएम पर 9.89 nm का टॉर्क प्रदान करता है। हीरो पैशन प्रो में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है । इसमें डिजिटल एनालॉग मीटर दिया गया है। इसके साथ ही हीरो कंपनी पैशन प्रो का 100 मिलियन एडिशन भी बेच रही है। यानि की पैशन प्रो में 2 एडिशन का ऑप्शन मिल जाता है।

  • Hero Passion Pro Mileage - 60 - 70 Kmpl
  • Hero Passion Pro Top Speed - 95 Kmph
  • Hero Passion Pro Exshowroom Price start : Rs. 67,400

3. Bajaj Platina H Gear ( बजाज प्लेटिना एच गियर )

platina h banner.png

बजाज प्लेटिना एच गियर एक ऐसी बाइक है जोकी 110cc सेगमेंट में 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है । बजाज प्लेटिना एच गियर में 115.45 cc का 4 स्ट्रोक , एयर कूल्ड , इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है जिसका इंजन 7000 आरपीएम पर 6.3 kw का पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें डिजिटल एनालॉग मीटर दिया गया है। बजाज प्लेटिना एच गियर में ट्यूबलेस टायर लगा हुआ है। इसके साथ ही इसके आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक लगा हुआ है।

  • Bajaj Platina H Gear Mileage - 70 Kmpl
  • Bajaj Platina H Gear Top Speed - 90 Kmph
  • Bajaj Platina H Gear Exshowroom Price start : Rs. 63,475

4. Tvs Sports 110 BS6 ( टी वी एस स्पोर्ट )

sport banner.png

टी वी एस स्पोर्ट पहले 100 cc इंजन के साथ आती थी लेकिन बीएस 6 में अपडेट के साथ इसको 110 cc के साथ लाया गया । टी वी एस स्पोर्ट में 109 .7 cc का 4 स्ट्रोक , एयर कूल्ड , इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। जिसका इंजन 7350 आरपीएम पर 6.1 kw का पावर और 4500 आरपीएम पर 8 .7nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें एनालॉग मीटर दिया गया है। टी वी एस स्पोर्ट में ट्यूब टायर लगा हुआ है। इसके साथ ही इसके आगे और पीछे ड्रम ब्रेक लगा हुआ है।

  • Tvs Sport bs6 Mileage - 70+ Kmpl
  • Tvs Sport bs6 Top Speed - 90 Kmph
  • Tvs Sport bs6 Exshowroom Price start : Rs. 56,100

5. Honda CD Dream 110 ( हौंडा सी डी ड्रीम )

cd dream banner.png

हौंडा सी डी ड्रीम वर्तमान समय में हौंडा कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। हौंडा सी डी ड्रीम में 109 .51 cc का 4 स्ट्रोक , एयर कूल्ड , फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। जिसका इंजन 7500 आरपीएम पर 6.47 kw का पावर और 5500 आरपीएम पर 9.30 nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें एनालॉग मीटर दिया गया है। हौंडा सी डी ड्रीम में ट्यूबलेस टायर लगा हुआ है। इसके साथ ही इसके आगे और पीछे ड्रम ब्रेक लगा हुआ है।

  • Honda CD Dream bs6 Mileage - 70 Kmpl
  • Honda CD Dream bs6 Top Speed - 90 Kmph
  • Honda CD Dream bs6 Exshowroom Price start : Rs. 64,508

6. Tvs Radeon ( टी वी एस रेडिआन )

radeon banner.png

टी वी एस रेडिआन कंपनी की एक रेट्रो डिज़ाइन वाली बाइक है। टी वी एस रेडिआन में 109 .7 cc का 4 स्ट्रोक , एयर कूल्ड ,इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। जिसका इंजन 7350 आरपीएम पर 6.03 kw का पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें एनालॉग मीटर दिया गया है जो की काफी अच्छे डिज़ाइन का दिया गया है । टी वी एस रेडिआन में ट्यूबलेस टायर लगा हुआ है। इसके आगे डिस्क ब्रेक का ऑप्शन दिया जाता है और पीछे ड्रम ब्रेक लगा हुआ है।

  • Tvs Radeon bs6 Mileage - 70 Kmpl
  • Tvs Radeon bs6 Top Speed - 95 Kmph
  • Tvs Radeon bs6 Exshowroom Price start : Rs. 59,962
  1. Hero Splendor iSmart 110 ( हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट )

cars (71).png

हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट थोड़ा स्पोर्टी लुक वाला बाइक है जिसमे डिजिटल एनालॉग मीटर लगा हुआ है। इस बाइक में स्प्लिट ग्रैबरेल दिया गया है। हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट में बॉडी कलर का रियर व्यू मिरर लगा हुआ है। हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट में 113 .2 cc का 4 स्ट्रोक , एयर कूल्ड , फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। जिसका इंजन 7500 आरपीएम पर 6.73 kw का पावर और 5500 आरपीएम पर 9 .89 nm का टॉर्क प्रदान करता है। हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट में ट्यूबलेस टायर लगा हुआ है। इसके आगे डिस्क ब्रेक का ऑप्शन दिया जाता है और पीछे ड्रम ब्रेक लगा हुआ है।

  • Hero Splendor iSmart bs6 Mileage - 65 - 70 Kmpl
  • Hero Splendor iSmart bs6 Top Speed - 95 Kmph
  • Hero Splendor iSmart bs6 Exshowroom Price start : Rs. 66,500
  1. Bajaj CT 110 ( बजाज सिटी 110 )

ct 110 banner.png

बजाज सिटी 110 में बहुत ही कम फीचर्स दिया जाता है ताकि इसकी कीमत कम रखी जा सके , जिसके वजह से जिन लोगो का बजट ज्यादा नहीं है वो लोग भी 110cc में बाइक को खरीद सके . जिसमे एनालॉग मीटर लगा हुआ है। और इसमें ट्यूबलेस टायर लगा हुआ है बजाज सिटी 110 में 115.2 cc का 4 स्ट्रोक , एयर कूल्ड ,इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है। जिसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 ps का पावर और 5000 आरपीएम पर 9 .81 nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसके आगे और पीछे ड्रम ब्रेक लगा हुआ है।

  • Bajaj CT 110 bs6 Mileage - 70 Kmpl
  • Bajaj CT 110 bs6 Top Speed - 95 Kmph
  • Bajaj CT 110 bs6 Exshowroom Price start : Rs. 54,138

ये 8 बाइक्स 110cc में बेस्ट बाइक है .

#topbest110ccbestbikesinindia , best 110cc bike in india 2021 for mileage and performance , best 110cc bike in india 2021 , top 10 best 110cc bikes in india , top 8 best 110cc bikes in india

Sponsors