Top 7 Upcoming Bikes Launches in 2021 - आने वाली है ये सभी बाइक 2021

Highlights

  • Bajaj Auto , Royal Enfield , Triumph और Benelli जैसे ऑटोमेकर्स कंपनी ने 2021 के लिए बहुत बड़ी योजनाएँ बनाई हैं जिनमें कई नए मॉडल लॉन्च करना शामिल है।

अत्यधिक चुनौतीपूर्ण 2020 के बाद, नया साल में कई प्रमुख बाइक निर्माताओं जैसे कि बजाज ऑटो, रॉयल एनफील्ड और ट्रायम्फ मोटरसाइकिलों अपने कुछ नये बाइक को इंडिया में लांच करने की तैयारी में है। यहां पर आपको 7 ऐसे बाइक के नाम बता रहे है जो की 2021 में लांच होने वाली है।

1. Royal Enfield Classic 350 2021 Model

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 2021 मॉडल को कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान देखा है। जिसमे नया ग्राफ़िक्स नजर आ रहा है। जिसमे हो सकता है कंपनी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दे। जैसा की कंपनी के अपने ही बाइक meteor 350 में देखने को मिलता है। कंपनी अपने 2021 मॉडल क्लासिक 350 को साल के पहले तिमाही में लॉच कर सकती है।

next gen classic 350.png

2. Triumph Tiger 850 Sport

tiger 850.png

टाइगर 850 स्पोर्ट कंपनी की वेबसाइट पर पहले ही आ चुका है। इसे मौजूदा एंट्री-लेवल टाइगर 900 मोटरसाइकिल के जगह पर लॉच किया जा सकता है ।

3. Royal Enfield KX350 Cruiser 650

cruiser 650.png

रॉयल एनफील्ड KX650 में इंटरसेप्टर 650 वाला ही इंजन दिया जा सकता है। जिसको टेस्टिंग के दौरान सड़को पर देखा भी जा चूका है। जिसको इस साल के अंत तक लांच किया जा सकता है।

4. KTM RC 200 2021 Model

rc 200.png

Ktm RC200 की हाल ही में एक तस्वीर सामने आयी थी जो की RC200 का 2021 मॉडल बताया जा रहा है जिसको कंपनी जल्दी ही लांच करने वाली है । नई RC200 में नया स्टाइल और ग्राफ़िक देखने को मिल रहा है । हो कसता है की कंपनी इसके मीटर कंसोल में भी कुछ बदलाव दे दे।

5. 2021 Honda CBR 650R

honda cbr650.png

Honda CBR650R भारतीय बाजार में 2020 में अपडेट नहीं हुआ था । लेकिन कंपनी इस बाइक को बीएस 6 कंप्लायंट के साथ नया मॉडल 2021 के मध्य तक देश ला सकती है ।

6. BENELLI 302 S

benelli 302s.png

बेनेली 302 S को TNT 300 के जगह पर पेश किया जाएगा। यह देश में 2021 के अंत तक बिक्री के लिए मौजूद हो सकती है।

7. 2021 Model Royal EnField 650 Twin

twin 650.png

रॉयल एनफील्ड 2021 मॉडल के लिए मामूली अपडेट के साथ 650 ट्विंस (इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650) को पेश करेगी। दोनों बाइक्स में कंपनी के नए ट्रिपर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ-साथ नए पेंट स्कीम देखने को मील सकता है ऐसी उम्मीद की जा रही है।

Sponsors