Top 5 Upcoming Scooter in 2021 - यहाँ देखे क्या कुछ नया मिलेगा

Highlights

  • All New Upcoming Scooters
  • Upcoming Electric Scooters
  • Mobile Connectivity

2021 में काफी सारे स्कूटर लांच होने वाले है जिसमे से आज यह आपको 5 बेस्ट लांच होने वाले स्कूटर के बारे में बताने वाले है |

1. Tvs Jupiter 125

टीवीएस मोटर कंपनी जल्द ही भारत में टी वि एस जूपिटर 125 लॉन्च करने वाली है | जो मौजूदा टीवीएस जुपिटर से ज्यादा पावरफुल और स्पोर्टी होगी। फिलहाल भारत में टी वि एस जूपिटर 110 सीसी वेरियंट है और कंपनी ने काफी पहले बता दिया था कि जुपिटर को 125 सीसी वेरियंट में भी लॉन्च किया जाएगा। जो की बेहतर माइलेज वाला सिंपल और मजबूत स्कूटर होगा जिसका टक्कर इंडियन मार्केट में मौजूद पॉप्युलर स्कूटर हौंडा एक्टिवा 125, हीरो डेस्टिनी 125 और सुजुकी एक्सेस 125 से होने वाली है। jupiter 125.jpg

टी वि एस जूपिटर 125 में 124.8cc का इंजन लगा होगा, जो कि 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करेगा। टीवीएस जुपिटर 125 में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ छोटी एलसीडी स्क्रीन भी है। वहीं इसके हायर वेरियंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते है। कीमत इसका मौजूदा जुपिटर से लगभग 2500 से 3000 रुपया ज्यादा महंगा हो सकता है।

2. Aprilia SXR 125

कंपनी ने अभी हाल ही में अप्रीलिया एस एक्स आर 160 को लांच किया है। लेकिन कंपनी अपने 125cc सेगमेंट में भी मैक्सी स्कूटर को लाने वाली है जिससे की जो लोग एस एक्स आर 160 का कीमत के वजह से नई खरीद सकते वो लोग 125 cc सैमगेंट के स्कूटर को खरीद सके | इसका भी लुक और डिज़ाइन बिलकुल 160 cc जैसे ही रहने वाला है लेकिन इंजन अप्रीलिया एस आर 125 वाला दिया जा सकता है जिसमे 124.45 cc का सिंगल सिलिंडर , 4 स्ट्रोक , एयर कूल्ड , SOHC इंजन लगा हुआ है | जो की 7.30 kW @ 7700 RPM पावर और 9.70 Nm @6000 RPM टॉर्क जनरेट करता है |

cars - 2020-12-11T175044.579.png

इस स्कूटर का एक्सशोरूम कीमत लगभग 92,000 रुपया तक हो सकता है |

3. Suzuki Burgman Electric

सुजुकी कंपनी अपने बर्गमन 125 मैक्सी स्कूटर को काफी लम्बे समय से बेच रही है जिसको इंडिया में मैक्सी स्कूटर के सैमगेंट में काफी पसंद किया जाता है लेकिन सुजुकी कंपनी अब इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की तैयारी में है |
suzuki-burgman-electric-scooter.jpeg

सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।सुजुकी की अब तक भारत में एक भी इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटी या स्कूटर नहीं है। आने वाले समय में सुजुकी की 110cc से लेकर 125cc तक की कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। फिलहाल बर्गमैन के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग चल रही है |

4. OLA Electric Scooter

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडिया में लांच किया जाना है। रिपोर्ट के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के सरकार से इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्पादन प्लांट लगाने को लेकर बात कर रही है |

Etergo-AppScooter-blue-matte-side-1024x689.jpg

5. Honda Forza 125

हौंडा कंपनी की मैक्सी स्कूटर हौंडा फ़ोर्ज़ा 125 और 300 cc में इंटरनेशनल मार्केट में बेचा जाता है जिसका डिमांड इंडियन मार्केट में भी बढ़ रहा है इसका मुख्या कारण इस स्कूटर की डिज़ाइन है जो लोगो को काफी पसंद आती है | कंपनी इस स्कूटर को 125 cc इंजन के साथ लांच कर सकती है। जिसमे एल ई डी हेडलैंप मिलेगा ,मोबाइल चार्जिंग पॉइंट , डिजिटल मीटर दिया जायेगा | जिसमे मोबाइल कनेक्टिविटी भी मिल सकता है | APHonda-forza350-white-620x350.jpg

इंजन की बात करे तो इसमें , 125cc, सिंगल -सिलिंडर , लिक्विड -कूल्ड इंजन मिल सकता है। जो 14.75 hp का मैक्सिमम पावर 8,750 आरपीएम पर और 12.2Nm का पीक टार्क जनरेट करता है |

Sponsors